चारभाठा मतदान केन्द्र में हुआ 80 फीसदी मतदान
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। रंग लाई जिला निर्वाचन अधिकारी की मेहनत और मतदान दलों की कोशिश, खदान से परेशान प्रशासन को अपनी बात ना समझा पाने के चलते चुनाव बहिष्कार का ग्राम पंचायत चारभाठा के लोगों ने निर्णय लिया। अंतत: कलेक्टर द्वारा दिखाए गए ऊपरी कार्रवाई के पत्र निर्देशन और जल्द ही निराकरण के बाद देर शाम मतदान दलों को मतदान केंद्र में जाने दिया और सुबह से ही गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेते हुए लोकतंत्र के महायज्ञ में भूमिका निभाई। ग्राम पंचायत चारभाठा 1031 मतदाता में से लगभग 80 प्रतिशत के आस पास महिला पुरुषों ने अपने मतदान का प्रयोग कर लिया था। गांव-गांव में खेती किसानी धान कटाई का कार्य के बावजूद लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का उपयोग कर विधानसभा चुनाव में सहभागिता प्रदान किया। वही गाँव के मतदाताओं ने 80 प्रतिशत से लेकर 98 प्रतिशत के बीच मतदान में योगदान दिया। कुरूद विधानसभा के ग्रामों मे भैसबोड़, भरदा, कुहकुहा, दहदहा, मौरीखुर्द, भैसमुंडी, नारी, सिरसिदा, गुदगुदा, परखंदा, गाड़ाडीह, उमरदा, मंदरौद, चर्रा, मोंगरा, कोकड़ी, खैरा, कातलबोड़, बानगर सहित ग्रामीण अंचल में पुरुषो की अपेक्षा महिलाओं ने जमकर मतदान किया।