सर्वाधिक मतदान में कुरूद की हैट्रिक
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। विधानसभा चुनाव के मतदान में कुरूद विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने 90 प्रतिशत मतदान करके ना केवल अपनी जागरूकता का परिचय दिया ब?ल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक मतदान वाले विधानसभा के रूप में कुरूद विधानसभा क्षेत्र को पहले नंबर का खिताबी बनाया। यहां के जागरूक मतदाताओ ने अपनी लोकतंत्र के प्रति निष्ठा और मतदान के प्रति कर्तव्य को जाहिर किया। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में उत्साह रहा। वे मतदान के पश्चात जमकर सेल्फी भी ली। वहीं वृद्धजन भी अपने परिजनों के साथ, युवा वालिंटयर के रूप में कार्य कर रहे युवाओ के सहयोग से मतदान में हिस्सा लिया। विधानसभा चुनाव 2023 में एक और जहां कुरूद विधानसभा का मतदान 90.2 प्रतिशत के साथ 90 प्रतिशत रहा। वहीं मतदान के मामले में ग्रामीणों ने बाजी मारते हुए 80 से 95 प्रतिशत तक मतदान किया। जबकि दोनों ही नगर पंचायत कुरूद 81.36 प्रतिशत और भखारा 87.81 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर पंचायत भखारा में 6260 मतदाताओं में से 5497 लोगो ने मतदान किया। यहां 87.81 प्रतिशत मतदान हुआ। वही नगर पंचायत कुरूद में 10882 मतदाताओं में 8854 लोगो में वोट डाला। यहां 81.36 प्रतिशत मत पड़ा। कुरूद विधानसभा में भाजपा, कांग्रेस सहित 13 प्रत्या?शियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद है और इस चुनाव की परिणाम की इंतजार लोगो को बेसब्री से है। नगर एवं ग्रामीण अंचल में नागरिकों ने जीत हार की आकलन चौक चौराहा पर हो रहा है। भैंसबोड़ 98.1प्रतिशत, उमरदा 96.4, परखंदा 96 प्रतिशत, चंद्रसुर 95.8, नवागांव 95/, नहरडीह 95.6, सौंगा 95, जरवायडीह 95.1, दर्रा 95.7, गुदगुदा 96.2, कठौली 95.1, जुगदेही 95.5, कचना 95.3, 95.7 प्रतिशत मत पड़ा। वही सबसे कम प्रतिशत वाले नगर पंचायत कुरूद के संजय नगर बूथ क्रमांक 168 में मात्र 66.6 प्रतिशत मत पड़ा वही कुरूद नपं के बूथ नंबर 166 में 74.2 प्रतिशत के साथ सबसे कम मतदान हुआ।