विधायक ने पीजी कॉलेज में बाउंड्री वॉल के लिए 78 लाख कराया स्वीकृत, अब होगा महाविद्यालय और सुरक्षित
धमतरी। शासकीय बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नाकोत्तर महाविद्यालय धमतरी जहां पर विगत कई वर्षों से महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक जनों एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय परिसर का बाउंड्री निर्माण की मांग की जा रही थी, जिसकी स्वीकृति विधायक की अथक प्रयास एवं मेहनत से मिली है, शास. बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नाकोत्तर महाविद्यालय परिसर में विधायक के प्रयास से 78 लाख की स्वीकृति मिली है जिससे महाविद्यालय परिसर का बाउंड्री निर्माण किया जाएगा। जनभागीदारी में नियुक्त महाविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि विजय साहू ने बताया कि जिस महाविद्यालय से विधायक ने शिक्षा ली आज उसको संवारने हर संभव प्रयास कर रही हैं, निरंतर महाविद्यालय परिसर पर अतिक्रमण का डर और छात्र छात्राओं को सुरक्षा का भय बना हुआ था, महाविद्यालय के विधायक प्रतिनिधि भरत सोनी ने कहा कि विधायक रंजना साहू ने कॉलेज विकास में सदैव योगदान दिया है,बाउंड्री वाल से कॉलेज महफूज़ होगा।