Uncategorized
अवैध नशीली दवाईयाँ बेचते 3 आरोपियों को कुरुद पुलिस ने किया गिरफ्तार
सांधा चौक कुरूद में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैधानिक नशीली दवाई बेचने की सूचना पर थाना कुरूद पुलिस द्वारा सांधा चौक कुरूद में रेड कार्यवाही कर 3 व्यक्तियों कमलेश ढीमर, भुनेश्वर उर्फ सोनू सारथी एवं हुमन यादव सभी निवासी कुरूद को पकड़ा गया एवं उसके कब्जे से कुल 20 पत्ता NRX(Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Capsules) SPASMO PROXYVON PLUS मनः प्रभावी कैप्सूल कुल 156 नग वजनी 60.83 ग्राम रू० जुमला किमती 1595.8 रू० जप्त किया गया।सांधा चौक कुरूद में नशीली दवाई बिकी करने वाले के विरूद्ध अपराध क्र. 149/24 धारा 21 (सी) नारकोटिक एक्ट कायम कर रिमांड पर लिया गया है.उक्त कार्यवाही में सउनि. सुरेश नंद, सउनि संतोष कोमरा, प्रआर. राजेश चन्द्राकर आरक्षक मानक साहू आरक्षक विनोद मरकाम, आरक्षक रविशंकर कंवर थाना कुरूद भूमिका रही।