भूपेश राज में गांव-गांव में बिक रही है अवैध शराब,अपराधी हुए बेलगाम-रामू रोहरा
भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा, गंगाजल लेकर शराबबंदी की कसम खाने वाली कांग्रेस सत्ता मिलते ही मुकर गई वादों से
धमतरी. जब से प्रदेश में भूपेश सरकार आई है तब से कानून व्यवस्था चरमराई हुई है.गैरकानूनी कार्यो को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है इनके हौसले इतने बुलंद है कि इन्हे न तो पुलिस का डर है और न ही कार्यवाही का ऐसे में गैरकानूनी कार्य बिना सरकार और पुलिस के मौन स्वीकृति के संभव नहीं है.उक्त बातें भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने कही.श्री रोहरा ने कहा कि धमतरी जिले में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही है.कुछ स्थानों पर तो अवैध शराब विक्रेता अघोषित अवैध शराब दुकान खोले बैठे हैं.विडंबना है कि समाचार पत्रों में आये दिन अवैध शराब बिक्री के समाचार प्रकाशित होते रहते हैं लेकिन न ही भूपेश सरकार और न उनकी पुलिस इस ओर ध्यान देती है.छुटपुट कार्यवाही कर स्वयं ही अपनी पीठ थपथपाती रहती है.सम्बलपुर ओवरब्रिज के नीचे खुलेआम अवैध रूप से शराब बेचा जा रहा है यह मीडिया में भी प्रकाशित हो चूका है बाउजूद इसके कार्यवाही नहीं होना पुलिस की निष्क्रियता को दर्शा रहा है .एक ओर जंहा गत चुनाव के पूर्व कांग्रेस ने घोषणा पत्र में शराबबंदी का वादा किया था हाथ में पवित्र गंगाजल लेकर शराबबंदी करने की कसम खाई थी लेकिन सत्ता मिलते ही अपने कसमो और वादे से भूपेश सरकार मुकर गई.यह प्रदेश की महिलाओ और जनता के साथ धोखेबाजी है.श्री रोहरा ने आगे कहा कि भूपेश राज में घर घर अवैध शराब पहुंच रहा है गाँव गाँव में अवैध शराब बिक्री हो रही है जनता अवैध शराब विक्रताओ के दादागिरी से परेशान पुलिस में शिकायत से भी अब लोग डरने लगे हैं.भूपेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है अपराधी बेलगाम हो गए है,बच्चियों से बलात्कार जैसे घृणित, जघन्य अपराध हो रहे हैं महिलाये असुरक्षित है जनता माफियाराज से त्रस्त हो चुकी है ऐसे में इस धोखेबाज सरकार को जल्द ही जनता उखड फेकेंगी.