साहित्यकारों ने मनाया कवि सुरजीत नवदीप का 87वीं जन्मदिन
कवि, कविता का साधक, आराधक और उपासक होता है-ओंकार साहू
धमतरी। धमतरी जिला हिन्दी साहित्य समिति के संरक्षक एवं हास्य व्यंग्य के सुप्रसिद्ध कवि मंच संचालक सुरजीत नवदीप के 87 वें जन्मदिन के अवसर पर निवास पर साहित्यकारों, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों,नगर के गणमान्य नागरिकों, विभिन्न समाजगण द्वारा आत्मीय रुप से सौजन्य भेंटकर शुभकामनाएं प्रेषित हुए जन्मदिन को यादगार बनाया। विधायक ओंकार साहू ने कहा कि-कवि सुरजीत नवदीप को हम लोग कवि सम्मेलन के मंचों में सुनते थे।ये सत्य है कि कवि, कविता का साधक, आराधक और उपासक होता है। सर, अपने चुटीले अंदाज में ह्दयग्राही, कालजयी, और श्रेष्ठता की श्रेणी को प्रदान करते हुए साहित्य रसिक को सम्मोहित करते हैं। महापौर विजय देवांगन ने कहा कि सुरजीत नवदीप अपनी हास्य व्यंग्य की कविताओं की आकर्षक शैली में प्रस्तुतिकरण के कारण सबके आकर्षण के केन्द्र बिन्दु बनते हैं। दीपक लखोटिया ने कहा कि-देश के सुपरिचित हास्य व्यंग्य कवि श्री सुरजीत नवदीप की काव्य रचनाएं कवि सम्मेलन के मंचों में सुनने को मिलती है। उनके सहज, सुकोमल मुक्तक व हास्य व्यंग्य की रचनाएं बड़े आत्मीय लगते हैं। समकालीन विषयों पर लिखने वाले सशक्त व्यंग्य कवि हैं। गोपाल शर्मा ने कहा कि-कवि सुरजीत नवदीप में व्यंग्य को कोमल भावनाओं से सराबोर,बिना किसी प्रकार के प्रतीकों व बिम्बों के, पर लालित्य पूर्ण, मन प्राणों पर अपनी छाप अंकित करने की क्षमता रखते हैं। स्वामी जानकी वल्लभ गिरी ने कविता के माध्यम से सतायु होने की मंगल कामना की। जिला पंचायत धमतरी की वन सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर ने सुरजीत सर के प्रिय शिष्या होने का गर्व अनुभव करती है। उन्होंने यह भी कहा कि कवि अपनी वैचारिक अवधारणा में पराजित होना नहीं जानता।उसे अपने लक्ष्य का संकल्पमय बोध होता है। जिला हिन्दी साहित्य समिति के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा ने सुरजीत नवदीप के व्यक्तित्व कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि कवि सम्मेलन और साहित्यिक गोष्ठियों में अखिल भारतीय कवियों के साथ काव्य पाठ करने का सुअवसर मिला। श्रीमती कामिनी कौशिक ने अपनी काव्य रचना से शुभकामनाएं प्रेषित की। पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष दीप शर्मा ने सुरजीत सर के व्यक्तित्व को विराट बताया। कार्यक्रम का संचालन धमतरी जिला हिन्दी साहित्य के अध्यक्ष डुमन लाल ध्रुव ने किया। इस अवसर पर मदनमोहन खंडेलवाल, रणजीत भट्टाचार्य, दीप शर्मा, उमेश वशिष्ठ, विनोद राव रणसिंह,नरेशचंद्र श्रोती, आलोक जाधव, हरमिंदर सिंह छाबड़ा, आनंद पवार, अशोक पवार, मुकेश जैन, राजेन्द्र सिन्हा, मोहम्मद तारिक, प्रेम शंकर चौबे, मुख्य रूप से उपस्थित थे।