जालमपुर मिडिल स्कूल में वार्षिक परीक्षा संपन्न
पहली से आठवीं तक की वार्षिक आकलन परीक्षा धमतरी जिले में सफलतापुर्वक संपन्न हुई।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगदल्ले, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अमित तिवारी एवं बीआर सी ललित सिन्हा के कुशल नेतृत्व में वार्षिक परीक्षा आंकलन में नकल प्रकरण को रोकने के लिए परीक्षा में कडाई करने के लिए नकल प्रकरण रोकने के लिए जिला स्तर ,विकासखंड स्तर ,पर उड़न दस्ते बनाए गए थे,जिनके द्वारा प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र, गणित ,विज्ञान, अंग्रेजी सामाजिक विज्ञान, हिंदी संस्कृत में लगातार प्रत्येक माध्यमिक और प्राथमिक शालाओं में उड़न दस्ते में शामिल व्याख्याता, उच्च वर्ग
एल बी ,महिला शिक्षिकाऐ अपनी टीम के साथ निरीक्षण के लिए जाते थे,। शासकीय माध्यमिक शाला जालमपुर मे अंतिम पर्चा 8 अप्रैल संपन्न हुआ। विकासखंड स्तरीय उड़न दस्ता की टीम जिसमें श्रीमती ममता ठाकुर,, खेल शिक्षक प्रदीप सिन्हा थे ,आकस्मिक वार्षिक परीक्षा के निरीक्षण के लिए पहुंचे।कक्षा छठवीं सातवीं और आठवीं में चल रहे परीक्षा व्यवस्था प्रत्येक बेंच में एकविद्यार्थी ,परीक्षा में पर्याप्त रोशनी , घड़े में जल व्यवस्था ,स्वच्छता देखकर प्रसन्नता जाहिर की।शासकीय माध्यमिक शाला जालमपुर के संस्था प्रमुख, दीपक शर्मा,जो शासकीय कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला संयोजक भी है, ने बताया कि वर्ष भर में प्रत्येक विद्यार्थियों का आंकलन शाला आरंभ होने के बाद जुलाई माह से ही शुरू हो जाता है। वर्ष भर में पांच मासिक परीक्षा, त्रैमासिक परीक्षा, अर्धवार्षिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा इसके अलावा सह संज्ञानात्मक तथा प्रोजेक्ट कार्य के माध्यम से एक विद्यार्थी का वर्ष भर में प्राप्त, प्राप्तांको के आधार पर औसत निकालकर एक विद्यार्थी का वर्ष भर का वार्षिक प्रगति परिणाम तैयार किया जाता है।परीक्षा कार्य में शाला के सभी शिक्षक गण, शाला के परीक्षा प्रभारी श्री तन्मय, श्री महेश,, श्री विजय, तथा कक्षा शिक्षकगण और पर्यवेक्षक सुश्री शैलेंद्री तुरे एवं श्रीमती के. कामडे का सक्रिय योगदान से वार्षिक परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपादित की गई। वर्तमान समय में 12 अप्रैल तक वार्षिक परीक्षा का आंकलन कक्षावार ,जातिवार ,ग्रेडवार प्रतिशतवार दिए जाने के आदेश उच्च शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए हैं। शाला के विषय शिक्षकों तथा परीक्षा प्रभारी शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य तथा परिणाम तैयार करने के महत्वपूर्ण कार्य सभी शालाओं में जारी है।