पोटाश बम से मादा भालू का शिकार, फटा जबड़ा, नाखून व पंजे गायब
सीतानदी उदंती अभ्यारण्य अन्तर्गत इंदागांव (धुरवागुड़ी) के पहाड़ी के नीचे मिला भालू का शव
धमतरी। जिले के सीतानदी उदंती अभ्यारण्य अन्तर्गत एक भालू का शिकार किया गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार अभ्यारण्य के अन्तर्गत इंदा गांव (धुरवागुड़ी) बफर जोन के कक्ष क्रमांक 1243 में पहाड़ी के नीचे एक मादा भालू की लाश कुछ चरवाहों ने देखा। भालू का जबडा फटा व पंजे व नाखून गायब थे। सीतानदी उदंती अभ्यारण्य के उपनिर्देशक वरुण जैन रणवीर धमशील डीएफओ जंगल सफारी रायपुर और आलोक वाजपेयी से सम्पर्क कर डाक स्वाक्यड को घटना स्थल पर बुलवाया और बारिकी से पड़ताल की गई। दो पशु चिकित्सको द्वारा मृत भालू का पंचनामा व पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के पश्चात स्पष्ट हुआ कि पोटाशबम से भालू का शिकार किया गया है। जिसके चलते भालू का जबरा फट गया है। इसके पश्चात भालू के शव का अंतिम संस्कार किया गया। शिकार का मामला स्पष्ट होने पर अज्ञात शिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि मृत भालू का उम्र 2 वर्ष थी।