ऑनलाइन चुनाव में बरखा दीप शर्मा बनी ब्राह्मण महिला मंच अध्यक्ष
धमतरी । धमतरी ब्राह्मण महिला मंच द्वारा पुन: ऑनलाइन प्रकिया से चुनाव सम्पन्न कराया गया। समय व फिजूल खर्ची की बचत को ध्यान में रखते हुए पिछले चुनाव की तर्ज पर इस बार भी महिलाओं द्वारा अपना ऑनलाइन अध्यक्ष चुना गया वर्तमान अध्यक्ष प्रभा मिश्रा ने बरखा शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा जहां सभी महिलाओं ने अपनी एकता और अखंडता का परिचय देते हुए अपना समर्थन दिया और अध्यक्ष का चयन किया बरखा शर्मा ने कहा कि हम सब मिलकर ब्राह्मण महिला मंच को नई दशा और दिशा देंगें मैं पूर्ण कोशिश करूंगी की मेरे कार्यकाल में जो भी कार्ययोजना बनाई जाएगी उसे शत प्रतिशत पूर्ण कर कोसिस करूंगी की मेरा कार्यकाल स्वर्णिम हो सबको साथ लेकर आपसी प्रेम सदभाव के साथ कार्य करूंगी और ब्राह्मण समाज को नई ऊंचाइयों में पहुचाने सदा प्रयासरत रहूंगी जल्द ही ब्राह्मण महिला मंच की बैठक आहूत कर सर्वसम्मति से अन्य पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा एवं आगामी भगवान परशुराम जन्मोत्सव को महाउत्सव के रूप में मनाने प्रयास किया जायेगा नव चयनित अध्यक्ष को समाजजनों द्वारा बधाई दी गई जिसमें प्रमुख रूप से प्रभा मिश्रा,आशा श्रोती,हेमलता शर्मा,अंजली दुबे,हिना मिश्रा, अर्चना पाण्डेय,सुहासिनी शर्मा,सीमा चौबे,अंकिता मिश्रा, आयुषी पाण्डेय, कविता मिश्रा,मेघा मिश्रा,गौरी मिश्रा,सपना पाण्डेय, जानकी प्रशाद शर्मा,भूपेंद्र मिश्रा,सूरज तिवारी,विक्रांत शर्मा, पीयूष पाण्डेय, युवराज शर्मा और बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हैं।