जंगल व पहाड़ो के बीच उरपुटी आईलैंड पर यूथ हास्टल के सदस्य 28 को करेंगे ट्रैकिंग
धमतरी। यूथ हास्टल धमतरी बेहतरीन अनुभव गंगरेल के बीच एक आईलैंड उरपुटी पर ट्रैकिंग (बोटिंग के साथ ) 28 जनवरी रविवार सुबह 7.30 से किया जायेगा। ज्ञात हो कि उक्त ट्रैकिंग के लिए सहयोग राशि 700 रुपये प्रति सदस्य निर्धारित किया गया है। वहीं नए सदस्यों के लिए 900 रुपये शुल्क है। जिसमें 700 ट्रैकिंग व 200 सदस्यता शुल्क शामिल है। ट्रैकिंग के लिए आधार कार्ड की कॉपी एवं 1 फोटो जमा करना अनिवार्य किया गया है। ट्रैकिंग के लिए 60 सीट उपलब्ध है। यह पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रखा गया है। बुकिंग हेतु अंतिम तिथि 26 जनवरी शुक्रवार है। ट्रैकिंग जाने वाले सदस्य 28 को ओम आयुर्वेदिक रामबाग धमतरी में सुबह 7.30 बजे एकत्रित होंगे। बोट से उरपुटी टापू में सदस्य जाऐंगे। और वहां जंगल और पहाड़ की ट्रैकिंग करेंगे। बुकिंग हेतु हुकुम चंद मिन्नी (पांचुलाल घड़ी सेंटर मठ मंदिर चौक) 7999812362, योगेश कुमार गुप्ता ( ओम आयुर्वेदिक रामबाग ) 9893825876 से संपर्क कर सकते है।