नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा के प्रयास से गुणवत्ताहीन एलम को जाँच रिपोर्ट के पहले ही ठेकेदार ने किया वापस
भाजपाई पार्षदों ने की जांच कार्यवाही की मांग
धमतरी -नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष द्वारा हमेशा जनहित की मुद्दों पर आवाज उठाते हुए निगम सत्ता पर बैठे जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के भ्रष्टाचार को उजागर कर शहर हित में कार्य किया जाता है. इसी क्रम में फिल्टर प्लांट में जहां पानी शुद्धिकरण कर शहर में सप्लाई कर शहर वासियों को शुद्ध जल पिलाने की कवायद की जाती हैं जिसमे गुणवत्ताहीन एलम सप्लाई के भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए शहर वासियों के गंदा पानी पीने से सेहत में होने वाले खिलवाड़ को नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने रोका।मामला जुड़ा हुआ है फिल्टर प्लांट में एलम सप्लाई से जहां कुछ दिन पूर्व ठेकेदार द्वारा एलम सप्लाई किया गया था, जिसको गुणवत्ता विहीन पाया गया था लेकिन अधिकारियों ने इसकी गुणवत्ता जांच के लिए पीएचई विभाग में सैंपल भेजा गया इसकी जानकारी दी गई थी मगर जांच रिपोर्ट आने से पूर्व ही ठेकेदार ने अपना सप्लाई किया हुआ एलम मंगलवार को सुबह वापस ले जाया गया।जिससे यह स्पष्ट हो रहा की एलम गुणवत्ताहीन थी।बहरहाल अधिकारियों ने अपने आप को बचाने के लिए ठेकेदार को एलम वापस करना संदेह को जन्म देता है जिसकी जिम्मेदारी किसकी होगी आखिर ठेकेदार ने गुणवत्ता विहीन सप्लाई क्यों की इसकी जिमेदारी कौन लेगा आगे इसकी जांच की मांग भाजपाई पार्षदों राजेंद्र शर्मा धनीराम सोनकर विजय मोटवानी बिशन निषाद दीपक गजेंद्र श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे अज्जू देशलहरे मिथिलेश सिन्हा ईश्वर सोनकर प्राची सोनी सरिता आसाई श्यामा साहू सुशीला तिवारी रश्मि दिवेदी नीलू डागा रितेश नेताम ने की है।