Uncategorized
डीएसपी यातायात मणिशंकर चंद्रा के नेतृत्व में गौरीशंकर शिव महापुराण कथा में लाखो की भीड़ के बाद भी पार्किंग व आवागमन रहा व्यवस्थित
कुरुद में गौरीशंकर शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है.जिसमे कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कथा सुनाई जा रही है.जंहा रोजाना लाखो की भीड़ कथा श्रवण करने पहुँच रही है.इस दौरान 16 मई कथा शुभारम्भ दिवस से लेकर अबतक रोजाना यातायात डीएसपी मणिशंकर चंद्रा अपनी टीम के साथ यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने जुटे हुए है.विशेष कर पार्किंग और रुट डाइवर्टिंग कार्य को कुशलता पूर्वक श्री चंद्रा द्वारा किया जा रहा है.श्री चंद्रा स्वयं व्यवस्था बनाने जुटे हुए है जिसके चलते लाखो की भीड़ के आवागमन और हजारो वाहनों के आने के बाद भी यातायात सुचारु ढंग से संचालित हो रहा है.पूरी प्लानिंग व तैयारी के कारण ही अबतक लाखो श्रद्धालुओं को पार्किंग या कथा स्थल तक आवागमन में परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ा है.