श्री अग्रवाल नवयुवक समिति के द्वारा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव पर कराया जा रहा खेलकूद का आयोजन
धमतरी। भगवान श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव में श्री अग्रवाल नवयुवक समिति के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी खेलकूद का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम दिवस के शुभारंभ में अग्रबधुंओं हेतु क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन स्काई स्पोट्र्स टर्फ, मैत्रीविहार कालोनी धमतरी मे कराई गई, जिसमें समाज के 18 वर्ष से उपर के सभी अग्रबंधुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें 4 टीम का चयन किया गया। चारों टीमों के कप्तान मदन गोयल, निर्मल गुप्ता, कैलाश अग्रवाल व रोहित अग्रवाल का चयन किया गया, जिसमें पहला मैच कैलाश अग्रवाल की टीम व मदन गोयल की टीम के बीच खेला गया, जिसमें कैलाश अग्रवाल की टीम विजेता घोषित हुई। दूसरा मैच निर्मल गुप्ता व रोहित अग्रवाल के टीम बीच खेला गया, जिसमें रोहित अग्रवाल की टीम विजेता घोषित हुई । फाईनल मैच कैलाश अग्रवाल व रोहित अग्रवाल के टीम के बीच खेला गया, जिसमें रोहित अग्रवाल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मैच के अम्पायर योगेश रायचुरा थे।
इस दौरान वरिष्ठजन रामचरण अग्रवाल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मनसुख अग्रवाल, उपाध्यक्ष पवन मित्तल, सचिव विजय गर्ग, सह-सचिव सलज अग्रवाल, श्री अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, उपाध्यक्ष अविनाश गर्ग, सचिव सोमदत्त गोयल, सह-सचिव सन्नी अग्रवाल व समाज से उपस्थित सुरेश गोयल (सी.ए.), अनिल अग्रवाल, विमल अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, विजय कंच्छल, सुनील अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, मनीष गुप्ता, अनुज अग्रवाल, अमन मित्तल, हर्ष अग्रवाल, गजेन्द्र अग्रवाल, हरि अग्रवाल, सच्चिदानंद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, आशीष दीवान, विकास दीवान, गगन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।