युवाओं व बच्चों के जीवन में सेवा का संकल्प है एनएसएस : रंजना साहू
व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करता है एनएसएस शिविर : दयाराम साहू
भोथली स्कूल का ग्राम दर्री में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का हुआ समापन
धमतरी– शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत दर्री में लगाया गया, इसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा वरिष्ठ एवं प्रदेश साहू संघ महामंत्री दयाराम साहू ने किया। सर्वप्रथम मंचासिन अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम प्रभारी गणेशाराम साहू ने सात दिवसीय विशेष शिविर के किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। अतिथि उद्बोधन में श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का पल स्मरणीय होता है, भोथली स्कूल द्वारा लगाया गया ग्राम दर्री में यह शिविर आसपास के ग्रामीण परिवेश के बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है, शिविर में नृत्य संगीत भाषण कला का विकास बच्चों में होता है। एनएसएस जन-सेवा राष्ट्रसेवा को समर्पित रहता है, बौद्धिक परिचर्चा में बौद्धिक विकास का माध्यम बनता हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी एक विशेष छाप शिविर में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं पर पड़ता है। दयाराम साहू ने बताया कि युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। ग्राम पंचायत सरपंच गीतेश्वरी निरंजन साहू ने आभार व्यक्त करते हुए छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना किए एवं जन-सेवा में आगे बढ़ते हुए देश का नाम रोशन करने माता-पिता का नाम रोशन करने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य रूप से भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर, जनपद सदस्य गोपाल साहू, उप सरपंच सेखन लाल साहू, खिलेश्वर साहू, तिलेश्वर साहू, पुनीत राम साहू, खिलावन हरिशंकर, भूपेंद्र चक्रधारी, पुरुषोत्तम कुंभकार, टिकेश्वरी चक्रधारी, नंद कुमारी साहू, चमेली साहू, पेमीन साहू, शैलेंद्र चक्रधारी, लक्ष्मी चक्रधारी, गंगाबाई नागरची, प्रेमलाल साहू, प्रहलाद साहू, दशरथ लाल साहू, गजानन साहू, सुरेश कुमार साहू, दुर्गेश्वरी विश्वकर्मा, मोतीलाल चक्रधारी, राजकुमार विश्वकर्मा, डॉ मंजूषा साहू, गोपेश कुमार साहू, राहुल सोनकर सहित 60 स्वयंसेवक शिविर में उपस्थित रहे, सभी को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ गणेश प्रसाद साहू ने किया।