ढीमरटिकुर के सीआईएसएफ जवान के आकस्मिक निधन पर विधायक रंजना साहू एवं जनपद सदस्य अवनेंद्र साहू ने किया श्रद्धासुमन अर्पित
धमतरी- सीआईएसएफ में पदस्थ केशव नेताम पिता स्व शिवराम नेताम ग्राम ढीमरटिकुर निवासी जिसका वर्तमान पोस्टिंग गुना मध्य प्रदेश था, जिनका आकस्मिक सितम्बर 18 सितंबर को हो गया, स्वर्गीय केशव नेताम ने अपने 55 वर्ष कि उम्र में 33 वर्षों तक मां भारती की सेवा किए। आकस्मिक निधन होने पर क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू एवं स्थानीय जनपद सदस्य अवनेंद्र साहू ने श्रद्धासुमन अर्पित किया और उनके परिवारजनों से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया। विधायक रंजना साहू ने कहा कि यह दुख की घड़ी है, जब हमारे भारत देश के वीर सपूत जिन्होंने अपने जीवन का 33 वर्ष मां भारती की सेवा में समर्पित किए, अपने परिवार से दूर रहकर भारत की समस्त जनमानस को अपना परिवार मानकर देश रक्षा के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दिए ऐसे वीर स्वर्गीय केशव नेताम जी के आकस्मिक निधन पर मैं नमन करती हूं विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित करती हूं उनकी मां भारती की सेवा सदैव स्मरणीय रहेगा।
स्थानीय जनपद सदस्य अवनेंद्र साहू ने बताया कि वीर जवान केशव नेताम जी क्षेत्र के कर्मठ जुझारू कुशल गुणों के धनी थे, उन्होंने देश सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया, 22 वर्ष की उम्र में देश सेवा के लिए पूरी निष्ठा से निकल पड़े, उनका जाना हम सबके लिए दुखद है। स्वर्गीय केशव नेताम को श्रद्धासुमन अर्पित करने डीपेंद्र साहू, गांव सरपंच मोहनंदिनी गोपी पांडे, प्यारे लाल यदू, हेमंत गंजीर, नेमसिंह ध्रुव, जीवधन साहू, भारत साहू, धरम निषाद, रमन निर्मलकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ ही लगातार ग्रामवासी एवम आप पास से ग्रामीण जनों के द्वारा श्रद्धासुमन करने का सिलसिला लगा रहा ।