Uncategorized
शिव महापुराण के पश्चात कथा स्थल पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरूद नगर के वृद्धि विहार भरदा रोड में सम्पन्न हुए गौरी शंकर शिव महापुराण कथा स्थल एवं आसपास के खेतो से लेकर सड़क तक बचे कचरे को नष्ट करने कुरूद के आरएसएस के स्वयं सेवक, व्यापारियों जागरूक नागरिकजनों और नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों ने सुबह 6 बजे से सफाई अभियान चलाया जिसमे नगर के दो दर्जन लोगों ने अपनी सहभागिता दी। सफाई अभियान में जीतेन्द्र चंद्राकर भानु चंद्राकर, पंकज नयाडू टांकेश्वर चंद्राकर संतोष बैंस, नेमी चंद बैस धनेश्वर निर्मलकर, डूगेश साहु भूषण देवांगन, कृष्णकांत साहु, मूलचंद सिन्हा, कुलेश्वर सिन्हा, भूपेंद्र चंद्राकर खिलेन्द्र साहू अंकित चंद्राकर खिल्लू देवांगन तरुण यदु केवल चंद्राकर थानेश्वर कमलेश चंद्राकर प्रवीण शर्मा भक्कू सेन श्रवण साहू आदि शामिल हुए।