जनमानस के हितो और सुझाव को ध्यान में रखते हुए बनाया जायेगा भाजपा का घोषणा पत्र, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने विभिन्न संघो, व्यापारियों, नागरिको से की भेंट
मूलचन्द सिन्हा
कुरुद. आगामी विधानसभा चुनाव मे भाजपा द्वारा घोषणा पत्र बनाने के लिए जनमानस से सुझाव लेने कुरूद विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय प्रवास पर आये पूर्व मंत्री एवं घोषणा पत्र समिति के सहसंयोजक अमर अग्रवाल ने हमाल संघ, धान व्यापारी संघ, कृषक बंधुओं, अड़ातियाँ संघ, व्यापारी संघ कुरुद, सब्ज़ी व्यापारी संघ, फुटकर व्यापारी संघ, वरिष्ठ नागरिकों से, भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं से, महिला समूहों, आंदोलनरत कर्मचारियों से दिन भर सुझाव, लिए.और आश्वासन दिया कि जनमानस के अनुरूप होगा भाजपा का घोषणा पत्र होगा.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का घोषणापत्र मज़बूती के साथ जनमानस के पक्ष मे बनाने के लिए कुरुद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न संघ संगठनों एवं भाजपा के ज़मीनी कार्यकर्ताओं से सुझाव लेने के लिए सुझाव पेटी के साथ घोषणा पत्र समिति के सहसंयोजक पूर्व केबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल का एक दिवसीय प्रवास कुरूद में हुआ.
सुझाव के साथ उन्होंने आश्वासन दिये है आगामी चुनाव में भाजपा का घोषणापत्र कांग्रेस के वादाखिलाफी जनघोषना पत्र से मज़बूत होगा और छत्तीसगढ़ में अब की बार फिर से भाजपा सरकार बनाने के दिशा में काम करेगी. इस अवसर पर सहयोगी के रूप मे भाजपा ज़िला अध्यक्ष शशि पवार, भाजपा प्रदेश सदस्य निरंजन सिन्हा, भाजपा प्रदेश सहसंयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भानु चन्द्राकर, भाजपा ज़िला उपाध्यक्षगण ज्योति चन्द्राकर, रविकान्त चन्द्राकर, गौकरण साहू , ज़िलामंत्री त्रिलोकचंद जैन, रामस्वरूप साहू , देवकी रात्रे, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्याम साहू , सिंधु बैस, पूर्णिमा साहू , मोर्चा प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष बीरेन्द्र साहू , हरिशंकर सोनवानी, भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष भीमदेव साहू , पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्षगण, कुलेश्वर चन्द्राकर, पुस्पेन्द्र साहू , आनंद यदु, होरीलाल साहु, मंडल प्रभारी आदर्श चन्द्राकर सहित शक्तिकेन्द्र प्रभारीगण, मंडल के महामंत्रीगण, महिला मोर्चा-युवा मोर्चा के पदाधिकारीगण, सभी मोर्चा के पदाधिकारीगण, बूथ के अध्यक्षगण वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्तागण इस महाअभियान में सम्मिलित हुए.कार्यक्रम का संचालन प्रभात बैस, आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चन्द्राकर ने किया.