डीपीएस में एनडीआरएफ ने बताए आपदा से बचाव के तरीके
डी.पी.एस. में एक दिवसीय वर्कशॅाप का आयोजन 6 वी से 12 वी तक के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
धमतरी. देहली पब्लिक स्कूल धमतरी में आज आपदा प्रबंधन प्रधिकरण के सहयोग से एक दिवसीय आपदा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान एन.डी.आर.एफ बटालियन के जवानों ने विद्यार्थी एवं शिक्षकों सहित आपातकाल में आपदा से निपटने के गुर सिखाए एन.डी.आर.एफ दल के निरीक्षक प्रशांत कुमार के अगुवाई में जवानों ने दुर्घटना के समय रक्तस्राव को रोकना, घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार देन, ह्रदयघात रोगी को तत्काल आक्सीजन यानी सी.पी.आर देने के साथ- साथ भूकंप, बाढ़, अन्य महामारी से बचाव के उपाय बताए।
एन.डी.आर.एफ. इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने आपदा के समय जहां तक हो सके बिना तकनीकि परामर्श के किसी भी चीज से निकलने के सुरक्षात्मक उपाय बताए। इसी दौरान छात्रों को भावात्मक और सुरक्षात्मक पहलुओं के बारे में जागरूक किया गया। प्राथमिक उपचार का सामान्य परीक्षण विद्यार्थियों को दिया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को सी.पी.आर. प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आरक्षक चंदन सिंह ने खुली चोट, बंद चोट, रक्तस्राव को रोकना, डैसिंग करना घायल व्यक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना बाढ़ आने पर लोगो को पानी में डुबने से कैसे बचाया जाय बाढ़ आने पर कौन कौन सी सावधानियों बरतनी चाहिए उन्होने जिंदगी बचाने के लिए लाइफ जैकेट का जुगाड़ भी सिखाया।
यह सम्पूर्ण कार्यक्रम डायरेक्टर धीरज अग्रवाल श्रीमती निधि अग्रवाल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्राचार्य दिलीप कुमार दत्ता, प्रबंधक शेैलेष बाजपेयी, समन्वयक सतप्रीत सिंग धंजल, रेाहित कुमार इसके अलावा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।