कृषकों के वर्तमान खरीफ फसल हेतु बांधों से पानी देने विधायक ने लिखा कलेक्टर को पत्र
धमतरी– विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत कृषकों द्वारा वर्तमान खरीफ फसल में धान की बोआई की गई है। किंतु अभी लंबे अंतराल तक बारीश नहीं होने से क्षेत्र के कृषकों के धान के पौधे सूखने लगे है, जिससे किसानों के फसल खराब होने लगा है। महानदी में निर्मित क्षेत्र की जीवन दायिनी रवि शंकर जलाशय गंगरेल बांध सहित अनेक बांधों में पर्याप्त मात्रा में सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता है, निरंतर कृषकों द्वारा फसल सिचाई हेतु बांध से पानी छोड़े जाने की मांग की जा रही है। जिस पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने जिला दंडाधिकारी कलेक्टर को पत्र लिखकर किसानों के खरीफ फसल को बचाने के लिए बांध से पानी छोड़ने की मांग की है जिससे क्षेत्र के किसानों के वर्तमान धान की फसल सिंचाई को बचाया जा सके। विधायक ने कहा कि कृषि कार्य अभी जोरों पर है रोपा लगाने का कार्य, निंदाई कार्य एवं धान चालने का कार्य निरंतर किसानों के द्वारा की जा रही है, और इस परिस्थिति में वर्षा नहीं होने के कारण किसानी कार्य पीछे हो रहा है, खेत सूखने लगे हैं, इसलिए बांध से पानी छोड़ने की अति आवश्यकता है।