दिलीप सिंह होरा के निधन दी गई श्रद्धाजंलि
धमतरी । राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष, स्टेशन रोड रायपुर गुरुद्वारा के पूर्व अध्यक्ष एवं रायपुर सिख समाज के प्रतिष्ठित सरदार दिलीप सिंह होरा का 1 अप्रैल शाम को निधन हो गया। वे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं धमतरी के पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा के छोटे भाई व गुरमीत सिंह होरा, सरबजीत सिंह होरा के पिता थे। दिलीप सिंह होरा लंबे समय से बीमार थे। उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। कुछ दिनों पहले की अस्पताल से डिस्चार्ज कर उन्हें घर लाया गया था। जहां सोमवार को उनका निधन हो गया। सांई नगर स्थित निवास से 2 अप्रैल मंगलवार को सुबह 10 बजे अंतिम यात्रा निकली। देवेंद्र नगर स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें धमतरी से दीपक लखोटिया, गोपाल शर्मा, अमरचंद जैन, मदनमोहन खण्डेलवाल, अनुराग मसीह, नरेश जसुजा, अवधेश पाण्डेय, विक्रांत शर्मा, योगेश लाल, राहुल बख्तानी, अनिल मसीह, गोल्डी ठाकुर, नरेन्द्र सोनवानी सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमनसिंह, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित अनेक लोगों ने दिलीप सिंह होरा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।