5 सूत्रीय मांगों को लेकर धमतरी युवा कांग्रेस ने किया तहसील ऑफिस का घेराव
प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर के नेतृत्व में आज विभिन्न 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धमतरी तहसील ऑफिस का घेराव किया गया .जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने बताया कि अभी पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी हो रही है जिन वादों को लेकर भाजपा सत्ता में आई है अब उन्ही के खिलाफ वादाखिलाफी कर रही है कई धान खरीदी केंद्रों में अनिमितता पाई गई है , भाजपा ने सरकार में आने से पहले 3100 रुपया एकमुश्त देने का वादा किया था लेकिन अभी मात्र 2300 रुपया दे रही है बाकी सम्मान राशि किसानों के पास कब पहुंचेगी इसकी कोई गारंटी नही है.युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने बताया ने बताया कि भाजपा सरकार से सभी वर्ग परेशान है. किसान को सम्मान राशि समय पर नही मिल रहा साथ ही टोकन कटने के बाद भी धान खरीदी में समस्या, बिजली बिल अनियंत्रित रूप से आ रही है, शहर में महिलाएं असुरक्षित है चाकूबाजी ,मारपीट की घटना आम बात हो गयी है , नशीली पदार्थों की अवैध बिक्री , शहर में अवैध प्लाटिंग सहित अन्य विशेष मांगों को लेकर तहसील ऑफिस का घेराव किया गया यदि समय रहते इस पर विचार नही किया गया तो आने वाले समय मे युवा कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करने को तैयार है.
घेराव में जिलाध्यक्ष शरद लोहाना , विधायक ओंकार साहू , महापौर विजय देवांगन , पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी , सेवादल जिलाध्यक्ष होरी लाल साहू , पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार , मदन मोहन खंडेलवाल , कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष योगेश शर्मा , पार्षद राजेश ठाकुर ,पार्षद सूरज गहरवाल , पार्षद गुड्डा पेंदरिया ,महिला जिलाध्यक्ष शास्त्री सोनवानी , युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव उदित साहू , जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सोनवानी ,धमतरी अध्यक्ष हितेश गंगवीर, ब्लॉक शहर अध्यक्ष आर्यन चंदेल ,गौतम वाधवानी , वातांजली गोस्वामी , गणेश्वरी कामड़े , गुरुगोपाल गोस्वामी , गितराम सिन्हा ,विज्जु रामटेके , राकेश मौर्य , विशु देवांगन , आशुतोष खरे , सूरज पासवान , सेख शोहेल ,अनूप नेताम , विक्रम साहू, विष्णु सिन्हा, हेमलाल बंजारे ,अजय सिन्हा , लेखराज साहू, चित्रा रजक, मिथलेश साहू , दिनेश यादव ,संजू साहू , पवन यादव , श्रीकांत तिवारी ,टिकेंद्र सिन्हा,नीलकंठ साहू , रविन्द्र यादव , कृष्णा लहरे , अन्नू बादशाह , लोकेन्द्र सिन्हा,विजय ध्रुव , लेखराम निर्मलकर सही बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।