गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले भर से 16591 विद्यार्थी शामिल हुए
धमतरी। गायत्री परिवार द्वारा संस्कार वान, चरित्रवान, प्रतिभावान नागरिक तैयार करने के साथ साथ विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति का ज्ञान कराने, अध्यात्म और विज्ञान की जानकारी देने, जीवन जीने की कला एवं मानवीय मूल्यों का विकास करने प्रति वर्ष देश भर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष धमतरी जिले में धमतरी, कुरुद, मगरलोड, नगरी एवं भखारा ब्लाक से कुल16591 छात्र छात्राएं शामिल हुए। जिला समन्वयक दिलीप नाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज कुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष होने वाले परीक्षा में इस वर्ष धमतरी ब्लाक से 5062, कुरुद से 3629, मगरलोड से 2734 , नगरी से 3032, एवं भखारा ब्लाक से 2134 छात्र छात्राएं शामिल हुए। इस परीक्षा में कक्षा पांचवीं से लेकर हायर सेकंडरी एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल होते हैं। यह परीक्षा 1994से प्रारंभ होकर निरंतर जारी है। जिसमें देश भर से प्रति वर्ष लगभग 25 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक प्रदीप देवांगन, सचिव लक्ष्मण यादव, एवं कोषाध्यक्ष मोहन गंजीर ने बताया कि परीक्षा परिणाम दिसंबर माह तक आने की संभावना है। सभी वर्गों में ब्लाक, जिला एवं राज्य स्तर प्रोत्साहन पुरस्कार की व्यवस्था है। इसी प्रकार पांचों ब्लाक के हमारे ब्लाक समन्वयक गण एवं वरिष्ठ गायत्री परिजन धनवंतरी नाग, उगेश बंसोर, संदीप देशमुख , तीरथ राम साहू, हीरा लाल साहू,एमन साहू, घासी राम कोसरिया, देवेन्द्र साहू, वीरेंद्र सिन्हा, मैकूराम निषाद, गोविंद मीनपाल, बंशीलाल यदु, कार्तिक राम साहू, साधना देवांगन, गोविंद चंद्राकर, शत्रुघ्न साहू, कमल साहू, केवल राम साहू, युवराज साहू, रमेश सार्वा, राम कुमार सामरथ,गो़म सिंग ध्रुव, टीकाराम साहू, मोहन साहू,नेम सिंग सिन्हा, डॉ प्रहलाद साहू सहित सभी परिजनों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।