धमतरी में 4 दिवसीय डयूज बॉल क्रिकेट मैच प्रारंभ, राजनांदगांव व भिलाई के मध्य मुकाबला जारी
4 दिवसीय डृयूज बॉल क्रिकेट मैच के पहले दिन, डीसीए राजनांदगांव ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाली का निर्णय लिया। बीसीए भिलाई टीम के विश्वरंजन त्रिपाठी एवं आनंदराव की सधी हुई गेंदबाजी के सामने डीसीए राजनांदगांव के बल्लेबाज अपना स्वाभाविक खेल का प्रदर्शन नहीं कर सके । डीसीए राजनांदगांव की पूरी टीम 42.3 ओवर्स में 10 विकेट खोकर मात्र 96 रनों पर आलआऊट हो गई । डीसीए राजनांदगांव के देवराज साहू ने 26 व विवेक बोरकर ने 18 रनोें का योगदान दिया ।
डीसीए राजनांदगांव के द्वारा दिये गए 96 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में बीसीए भिलाई की टीम ने खराब बल्लेबाजी करते हुए डीसीए राजनांदगांव के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिये तथा 28 ओवर्स में 10 विकेट खोकर मात्र 93 रनों पर आलआऊट हो गई । डीसीए राजनांदगांव के कप्तान रोहन टांक ने 14 ओवर गेंदबाजी करते हुए 43 रन देकर 6 विकेट तथा नमन अग्रवाल ने 8 ओवर गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किये । बीसीए भिलाई के कप्तान एम. बिन्नी सैमुअल 13 रनों के स्कोर पर नाटआऊट रहे । अन्य बल्लेबाजों में वीनल बंछोर ने 21 रन, नीनांद पठानिया 15 रन, वी.वैभव 13 रन बनाये । डीसीए राजनांदगांव ने दूसरी पारी की खराब शुरूआत की । पहले दिन का मैच समाप्ति तक डीसीए राजनांदगांव की टीम ने 10 ओवर्स में 3 विकेट पर मात्र 34 रन बनाये । जिसमें गौरव मिश्रा के 14 रन बनाये । बीसीए भिलाई के चिन्मय 10 रन देकर 2 विकेट व एम. बिन्नी सैमुअल ने 1 विकेट लिया ।ओस एवं मैदान गीला होने की वजह मैच नियत समय से 15 मिनट देरी से शुरू हुआ । मैच की अंपायरिंग पूर्व रणजी खिलाडी मनोज सिंह एवं आशुतोष जाधव कर रहे हैं ।