कीर्ति फाईन आर्ट्स के बच्चों के द्वारा सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के थीम पर पेटिंग्स बनाकर,वाहन चालकों को दिये यातायात नियमों की जानकारी
धमतरी यातायात जागरूकता अभियान के चौदहवें दिन कीर्ति फाईन आर्ट्स के बच्चों के द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के थीम पर पेटिंग्स बनाकर वाहन चालकों आमजन को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग न करे।शराब सेवन कर वाहन न चलाये, नो पार्किंग में वाहन खड़ा न करें, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें, यातायात सिग्नलों का पालन करें, वाहन चलाते समय हेलमेट सीटबेल्ट का प्रयोग करे, चौक-चौराहों में हमेशा जेब्रा कासिंग से ही सड़क पार करते हुए पेंटिग्स के माध्यम से संदेश दिये है।यातायात रथ पर्यटन स्थल गंगरेल में पहुंचकर आये हुए पर्यटकों को यातायात रथ में लगे यातायात नियमों संकेतों को दिखाकर, पी०ए० सिस्टम के माध्यम से बताकर यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई।उक्त कार्यक्रम में यातायात स्टॉफ एवं कीर्ति फाईन आर्टस के भाविका गुप्ता, प्रियांक जैन, संस्कृति गुप्ता, हरशिव, मान्या मुंजवानी, हरगुन छावरा, लविश मुंजवानी, संकित जैन, ओजस, एवं समाज सेविका जानकी गुप्ता उपस्थित रहें।