Uncategorized
शोभायात्रा के साथ श्री मेरु शिखर जी को ले जाया गया पाश्र्वनाथ जिनालय
धमतरी। श्री आदिनाथ परमात्मा के मोक्ष कल्याणक दिवस के अवसर पर आदेश्वर जिनालय गोल बाजार से श्री मेरु शिखर जी को ईतवारी बाजार स्थित श्री पाश्र्वनाथ जिनालय में शोभायात्रा के रूप मे बाजे गाजे के साथ लाया गया। इस दौरान श्रीमती भीखी बाई लुंकड, श्रीमती सुशीला नाहर, श्रीमती मंजु लुंकड़, श्रीमती मनविता लुंकड़, कविंद्र लुंकड़, ममता बंगानी आदि उपस्थित रहे।