Uncategorized

विपक्ष ने की ईओडब्ल्यू मे केस दर्ज कर एलईडी घोटाले की जांच की मांग

कांग्रेस शासित निगम के संपूर्ण कार्याे की करायी जाए जांच, भ्रष्टाचार की खुलेगी पोल-: नरेंद्र रोहरा

धमतरी। नगर निगम द्वारा शहर के लगभग 25 वार्डों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार हेतु एलईडी लाइट 45 वाट एवं 60 वाट का खरीदी किया गया है जिसमें मई माह में अनुबंधित निविदा में निर्धारित शर्तों एक माह में कार्य पूरा करने तथा अनुबंध के हिसाब से कार्य नहीं किया गया है इसके संबंध में नगर निगम द्वारा दो बार कारण बताओ नोटिस अनुबंधित फर्म को भी जारी किया जा चुका है। और जब एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाई गई तो वह तुरंत खराब हो गया उसके बाद उसे रिपेयर करके फिर लगाई गई वह भी खराब होने लगा है इससे इस पूरी खरीदी पर ही प्रश्न चिन्ह खड़े हो गया है बाजार में प्रचलित दर से अधिक मूल्य पर खरीदी किया जाना बताया जा रहा है इसके संबंध में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा सहित पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा,रितेश नेताम, पार्षदगणो द्वारा नगर निगम के आयुक्त विनय पोयाम को निरंतर अवगत कराया गया है तथा कहा गया है कि इस खरीदी में नियम और प्रक्रियाओं के तहत ब्रांडेड छत्तीसगढ़ के विद्युत विभाग एवं ऊर्जा विभाग द्वारा नामांकित एवं पंजीकृत कंपनियों से एलईडी लाइट का कोटेशन भी विधिवत नगर निगम में सप्लाई किए गए एलइडी लाइट से तुलनात्मक रूप से मगाया गया है जो की मूल्य में काफी कम है तथा गुणवत्ता की गारंटी है लेकिन निगम में सप्लाई किया गया लाइट पूरी तरीके से गुणवत्ता ही होकर आम जनता के हित के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो की आर्थिक अपराध की परिधि में आता है जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी के पार्षद गण द्वारा जनहित में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) मे अपराधिक प्रकरण भादवि की धारा 120 बी आपराधिक षड्यंत्र , 420 धोखाधड़ी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1998 यथा संशोधित 2018 की धारा 7,7(के) एवं 12 के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण दर्ज करा कराते हुए जांच कराया जावे । वहीं दूसरी और नरेंद्र रोहरा नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि नगर निगम में कांग्रेस शासित 4 वर्ष का कार्यकाल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है इस पूरे अवधि की स्वतंत्रता एजेंसी से जांच कराए जाने पर वास्तविकता सामने आ जाएगा इसके लिए वह छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री विभागीय मंत्री तथा जिम्मेदार अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखकर वास्तविकता से अवगत कराएंगे।
नगर निगम ने ई.ई.के अध्यक्षता में बनाई जांच टीम
प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने व्यक्त किए थे नाराजगी
एलईडी खरीदी में अनियमितता के मामले निरंतर आम जनता के बीच से तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाए जाने के पश्चात नगर निगम भी बचाव के मुद्रा में आ गया है और उन्होंने आनन-फानन में निगम के ईई विजय खलखो के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है लेकिन कहा जा रहा है कि पूर्व की तरह भी यह जांच में अर्थदंड आरोपित कर ठेकेदार को अभय दान दे दिया जावेगा लेकिन इस पूरे प्रकरण की सूक्ष्मता से जनहित में संज्ञान लेने वाले भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा पर निगाह टिकी हुई है क्योंकि नगर निगम में अधिकांश पार्षद उन्हें इस पूरे कार्य पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए जनता के साथ इंसाफ की बात कही है।
छ: ग:शासन के विद्युत व उर्जा विभाग से स्वयं के खर्च पर कराएंगे जांच-: राजेंद्र शर्मा
नगर निगम में जनता को बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने जिस तरीके से एलइडी स्ट्रीट लाइट में अनियमितता बरती गई है उसकी जांच निगम के पार्षद एवं अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा ने छत्तीसगढ़ शासन के विद्युत विभाग एवं ऊर्जा विभाग से करने की मांग की है ऐसा न करने पर वे स्वयं अपने स्वयं के व्यय पर सरकार के जिम्मेदार प्राधिकरण से जांच कराएंगे और यदि इसमें किसी प्रकार का भी कोई दोष पाया जाता है तो प्रकरण को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में दर्ज कराकर संबंधित लोगों के खिलाफ जनहित में कार्रवाई करेंगे क्योंकि वे लगातार एलइडी स्ट्रीट लाइट खराब होने को लेकर नगर निगम प्रशासन का ध्यान आकर्षित 4 महीने से कर रहे हैं लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया है जबकि जनता के बीच में निगम के जनप्रतिनिधियों को आक्रोश का सामना करना पड़ता है।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!