धमतरी शहर में 92 विकास कार्यों का वर्चुअल भूमि पूजन मुख्यमंत्री द्वारा संपन्न
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी.मंत्री शिव डहरिया एवं राम गोपाल अग्रवाल का धन्यवाद,आभार- विजय देवांगन
धमतरी/ शहर एवं आसपास के नागरिकों की समस्याओं को लेकर महापौर विजय देवांगन एवं उनकी टीम द्वारा प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी को अवगत कराकर उसके निराकरण की मांग लगातार की जाती रही उनकी मांगो में 92 विभिन्न निर्माण कार्य जो आम जनता के राहत के साधन है उसे मुख्य रूप से उठाया इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने महापौर और उनकी टीम की इस मांग को पूरा किया जिससे शहर एवं आसपास के निवासरत लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है.जिसका कल दिनांक 26/09/23 को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 92 विभिन्न विकास कार्य का वर्चुअल भूमि पूजन कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया गया.इस अवसर पर सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन,जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबार,पार्षद राजेश ठाकुर,कमलेश सोनकर,केंद्र कुमार पेंदरिया सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी का उपस्थित थे।
इस नेक कार्य के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,मंत्री शिव डहरिया, एवं रामगोपाल अग्रवाल का महापौर विजय देवांगन,नगर निगम की समस्त टीम एवं शहर की जनता के तरफ से आभार व्यक्त किया गया.
महापौर श्री देवांगन एवं उनके टीम द्वारा जब से पदभार संभाला गया है तब से लेकर अब तक निरंतर शहर के प्रमुख कार्यों को स्वीकृत करने हेतु समय-समय पर मांग पत्र सौपा जाता रहा है यही कारण है कि शासन प्रशासन से मिलने वाली स्वीकृति मिलने के बाद नियमानुसार सभी कार्य कराए जा रहे हैं .श्री देवांगन ने शहर की जनता को आश्वास्त किया कि वे शहर विकास के लिए अंत तक अपना प्रयास जारी रखेंगे.महापौर ने बड़े दुर्भाग्य से कहा कि इस विकास कार्य को विरोधी पक्ष के लोग पचा नहीं पा रहे हैं और हो हल्ला मचा कर शहर की जनता को गुमराह कर रहे हैं जो उचित नहीं है.