रंग गुलाल व नगाड़ो की थाप पर थिरकते हुए मना कुरूद में होली पर्व
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। नगर में रंगों का महापर्व होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी आमजन आपस में रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे से पर्व की खुशियां बांटी। वहीं नंगाड़ो की थाप में फाग गीतों से लोग सराबोर थिरकने लगे। सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा कारगिल चौक मे सुबह से ही फाग की मस्ती व उमंग में सराबोर होकर रंग-गुलाल व पिचकारी से एक-दूसरे को पर्व की बधाई देने लगे। नगर के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने अपने-अपने घरों में आमजनों को प्रेम व सद्भाव का टीका लगाया। युवा वर्ग अपनी मस्ती में चूर रहे। विभिन्न स्थानों पर डीजे व साउंड सिस्टम के साथ होली गीत पर लोग थिरकने लगे। पूर्व मंत्री ओर विधायक अजय चन्द्राकर के निवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र एवं विभिन्न क्षेत्रो से समस्त नेता अधिकारी कर्मचारी संघ सामाजिक संगठनों को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। तदुपरांत फाग मंडली द्वारा नगाड़ो की थाप पर फाग गीत की गूंज से मौजूद लोग थिरकने लगे। सभी ने समरसता के साथ रंगों के महापर्व को पूरी सादगी के साथ मनाने का संदेश दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने नगर मे विभिन्न चौक चरोहे मे मेल मुलाक़ात कर होली पर्व शांति पूर्ण एवं भाई चारा हर्षोल्लास का संदेश दिया। ग्राम चर्रा, मोंगरा, बानगर, खैरा, कोकड़ी, कातलबोड, नवागांव, गाड़ाडीह, परखंदा, गोबरा, राखी सहित अंचल में रंगों के इस उत्सव को उल्लासपूर्वक मनाया।