दुर्घटनाओ में कमी लाने विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंग दल ने की यातयात व्यवस्था में सुधार व लापरवाह मवेशी मालिकों पर कार्यवाही की मांग
विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंग दल जिला धमतरी लोकहित राष्ट्र हित मे निरन्तर कार्यों में अग्रसर रहा है ,गौ सेवा शहर की यातायात व्यवस्था के क्षेत्र में कार्य करने हेतु शासन प्रशासन से भी निवेदन करता आ रहा है ,समय समय पर लगातार ज्ञापन भी दिया जा रहा है आखिर कब तक लोगों की जान जाती रहेगी रुद्री रोड में अधिकांश दुर्घटनाएं या हादसे से कितनी जान जाएगी लगातार जानवरों के चलते कितने मौत हो चुकी है फिर भी शासन प्रशासन मौन बैठे हुए हैं यह यातायात विभाग की व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है ?कुछ दिन जानवरों को हटाकर फोटो लेकर डाल दिया जाता है, फिर वह काम बंद हो जाता है सड़क में फिर देखने जानवरों का झुंड रहता है. लेकिन प्रशासन भी कुछ नहीं कर पा रही है और न ही नगर निगम नींद से जागा है , सीधे-सीधे जानवरों के मालिकों के ऊपर भी कार्यवाही होना चाहिए की अपनी जानवरों का देखभाल अपने पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाए अन्यथा उन पर भी कानूनी कार्रवाई होना चाहिए किसी परिवार के व्यक्ति की जान चली जाती है उन लापरवाह लोगों के कारण जो जानवरों को खुला छोड़ देते हैं, अगर शासन प्रशासन उन जानवर के मालिकों के ऊपर एक्शन नहीं लिया तो लगातार दुर्घटना या हादसा होते रहेंगे ।गौ माता के साथ किया जा रहा अत्याचार विहीप और बजरंग दल बर्दाश्त नहीं करेगा । जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को जिम्मेदार बताया है।जिला मंत्री रामचंद देवांगन ने गौ पालको को उचित व्यवस्था बनाने हेतु अनुरोध किया है।जिला कार्य अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने बैठक में कहा व्यवस्था को सुधारने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है, और आमलोगों की भी इसमे सहयोग हेतु आगे आना होगा । यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने ,और गौ वंश की सुरक्षा व्यवस्था एवं उनका रख रखाव हेतु विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा करता है, यदि शासन और प्रशासन द्वारा जल्द ही व्यवस्था में सुधार नही किया गया तो विहिप और बजरंग दल उग्र आंदोलन हेतु विवश होगा.