Uncategorized
जैन संतो पर जानलेवा हमले के विरोध में रैली निकालकर जैन समाज सौंपेगा एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
की जाएगी दोषियों पर उचित कार्रवाई व जैन संतो की सुरक्षा की मांग
धमतरी। सिंगोली (म.प्र.) के पास ग्राम कछाला में जैन संतो पर अमानवीय तरीको से हुए जानलेवा हमले के विरोध में विशाल रैली उपाध्याय प्रवर अध्यात्म योगी प.पू. श्री महेन्द्र सागर जी म.सा. युवा मनीषी प.पू. श्री मनीष सागर जी म.सा. आदि ठाणा 15 एवं कैवल्यधाम तीर्थ प्रेरिका प.पू. निपुण श्रीजी म.सा. की सुशिष्या प. पूज्या हंसकीर्ति जी म.सा. आदि ठाणा के पावन निश्रा मे जैन समाज द्वारा आज शाम 4 बजे मकई चौक से रैली के रूप में एस.डी.एम. कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एस.डी.एम. को उचित कार्यवाही व जैन संतों की सुरक्षा को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।