Uncategorized

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ जिला धमतरी इकाई की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न


धमतरी। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ जिला धमतरी इकाई की कार्यकारिणी की बैठक गत दिवस रिसाई पारा स्थित जिला हिंदी साहित्य भवन के सभागार में सम्पन्न हुई। जिला धमतरी प्रलेसं इकाई के संरक्षक मदन मोहन खंडेलवाल की अध्यक्षता व छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव परमेश्वर वैष्णव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में सांगठनिक सक्रियता लाने ,परस्पर संवाद सम्पर्क बढ़ाने,कार्यकारिणी का विस्तार करने भावी आयोजनों की रूपरेखा बनाने आदि विषयों पर गहन विचार विमर्श किये गए । इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रांतीय प्रलेसं महासचिव परमेश्वर वैष्णव ने राष्ट्रीय ,प्रांतीय प्रलेसं की गतिविधियों ,नियमों,घोषणा पत्र , वैचारिक प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए इकाई की समुचित सक्रियता के लिए प्रतिवर्ष विद्यालय,महाविद्यलयों में विद्यार्थियों के बीच प्रेमचंद जयंती मनाने, नए रचनाकारों, युवा लेखकों को अवसर देने रचना शिविर करने ,परसाई जी सहित राष्ट्रीय व स्थानीय पुरोधाओं की जयंती पुण्य तिथि पर आयोजन करने,लोक कला ,लोक जीवन और सांस्कृतिक धरोहर पर वैचारिक आयोजन करने, स्थानीय लेखकों की नई कृतियों रचनाओं पर बातचीत करने सम्बंधित अनेक महत्वपूर्ण विचार किये । अध्यक्षता कर रहे जिला धमतरी प्रलेसं इकाई के संरक्षक मदन मोहन खंडेलवाल ने कहा प्रगतिशील लेखक संघ समीक्षात्मक पड़ताल के साथ हमेशा पठन और बेहतर लेखन के लिए प्रेरित करने वाला महत्वपूर्ण वाम वैचारिक संगठन है प्रलेसं में नए रचनाकारों को सतत प्रोत्साहन दिया जाता है ।महासचिव परमेश्वर वैष्णव के आने से जिला इकाई धमतरी को तेजी ताजगी भरी गति मिली यह खुशी की बात है । सन्चालन करते हुए जिला धमतरी प्रलेसं इकाई के अध्यक्ष मांझी अनन्त ने कहा इकाई की सक्रियता के लिए इकाई की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाना आवश्यक है इस अवसर पर रामेश्वर साहू ने कहा आज कविताओं की भीड़ में सही कविता का चयन जरूरी है बदलते विद्रूप समाज और समय में हमें रहना है लेकिन संघर्ष के साथ सजग रहकर। राजेश दीवान ने कहा लगन और दृष्टि सही है तो मंजिल दूर नहीं विपक्ष की भूमिका की जिम्मेदारी के साथ हमें ज्यादा काम करना होगा ।दीप शर्मा ने कहा हमें गांव शहर की भावना से परे होना पड़ेगा,गांव हमारे देश की आत्मा है आज लेखकों के आगे बड़ी चुनौतियां है अपने शहर की विभूतियों को याद कर हमें उनके मार्ग में चलना होगा। साहिर हुसैन ने कहा हमें प्रकृति और पर्यावरण से जुड़कर प्रत्यक्ष अनुभव कर लेखक की भूमिका निभाना है हम प्रगतिशील लेखक संघ के साथियों को लोगो के बीच जाकर उन्हें जागरूक कर अपनी सामाजिक भूमिका रेखांकित करनी चाहिए ताकि बोझिलता दूर हो रचनात्मक सरलता आये । अनेक साथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में परस्पर विचार विमर्श कर इकाई का विस्तार करके इस कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मत लिए गए निर्णयानुसार शीघ्र ही रचना शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रेमचन्द जयंती ,परसाई जयंती पर आयोजन किये जायेंगे ,प्रति माह कार्यकारिणी बैठक की जाएगी । अंत में काव्य पाठ आयोजन के पश्चात सचिव दीप शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित बैठक में मदन मोहन खण्डेलवाल, परमेश्वर वैष्णव, मांझी अनन्त, दीप शर्मा,हेम राज सोनी,रामेश्वर साहू ,साहिर हुसैन ,डॉ भूपेंद्र सोनी,राकेश दीवान, दिनेश चौबे, मोहम्मद तारिक बेदार, प्रेम शंकर चौबे आराध्या साहू आदि सदस्य सम्मिलित थे । इस महत्वपूर्ण अवसर पर अंत में प्रेमचंद और परसाई साहित्य पढऩे वाली बहुमुखी प्रतिभा की धनी बालिका पंडवानी गायिका आराध्या साहू ने पंडवानी की संक्षिप्त प्रभावी प्रस्तुति दी ।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!