प्रधानमंत्री मुद्रा योजनांतर्गत 1166 हितग्राहियों को कुल 7 करोड़ 3 लाख का दिया गया ऋण
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक संपन्न
गांव में कैंप लगाकर विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लोगों को लाभान्वित करने के दिये निर्देश
धमतरी। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी की अध्यक्षता में बीते दिन जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में संपन्न हुई, जिसमें में धमतरी जिले में कार्यरत विभिन्न बैंक शाखाओं की बैंकिंग आंकड़ों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने बैकों में जमा राशि, ऋण राशि, जमा/ऋण अनुपात, प्राथमिक क्षेत्र के ऋण, कृषि ऋण, लघु उद्योगों, कमजोर क्षेत्र, अल्पसंख्यक समुदाय, महिलाओं, डीआरआई को वितरित ऋण की समीक्षा की और जिन बैंकों द्वारा इन वर्गो को लक्ष्य के विरूद्ध ऋण वितरित नहींं किया गया है, उसमें प्रगति लाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रवि कुमार साहू, नगर निगम आयुक्त विनय पोयाम के अलावा विभिन्न बैंकों के प्रबंधक उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत लाभार्थी कृषकों के साथ साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा और प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत् पात्र. हितग्राहियों को केसीसी दायरे में लाने हेतु विशेष रूप से अभियान चलाने तथा संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर जिले के अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी बैंक कार्ययोजना बनाकर इन विशेष पिछड़ी जनजाति वाले बसाहटों में कैप लगाये और इन योजनाओं का लाभ दें। उन्होंने सभी बैंकों को बैंक सखी की नियुक्ति कर इन बसाहटों में माह में कम से कम एक बार भेजने के भी निर्देश दिये। बैठक में लीड बैंक मैनेजन सत्य प्रकाश ने बताया कि माह जून 2023 में 4633.11 करोड़ करोड़ थी, जो माह सितम्बर 2023 में 5001.82 करोड़ हो गयी, इस तरह कुल जमा राशि में 368.71 करोड़ की वृद्धि हुई। इस तरह जून 2023 तिमाही की तुलना में सितम्बर 2023 में 7.95 प्रतिशत जमा में वृद्धि हुई है। इस तरह जिले के बैकों का ऋण जमा अनुपात 2807.19 करोड़ थी, जो बढ़कर 3331.13 करोड़ हो गयी। इस तरह कुल ऋण राशि में 523.93 करोड़ की वृद्धि हुई, जो 18.66 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार ऋण जमा अनुपात की बात करें तो इस तिमाही में ऋण-जमा अनुपात 60.58 प्रतिशत था जो बढ़कर 66.59 प्रतिशत हो गया जून तिमाही की तुलना में 9.92 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो कि राष्ट्रीय लक्ष्य और जिला के लक्ष्य से अधिक है। जिले में प्रधानमंत्री मुद्रा योजनांतर्गत लक्ष्य शिशु, किशोर एवं तरूण में कुल लक्ष्य 17301 है जिसमें बैंक शाखाओं द्वारा 1 हजार 166 हितग्राहियों को कुल 7 करोड़ 3 लाख का ऋण वितरण किया गया है।