जिला अस्पताल में उपचार हेतु आए मरीजों ने दिया मतदान का संदेश
धमतरी. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय, वार्डो, मोहल्लों, स्कूल, कालेज, हाट-बाजार सहित अन्य भीड़ वाले स्थानों पर कर जिले के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी में आज जिला चिकित्सालय धमतरी मे आंखो के उपचार हेतु आये मरीज व उनके परिजनों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर मेरा मत मेरा अधिकार, पूरे परिवार के साथ करेंगे मतदान का संदेश भी दिया गया। उपस्थित चिकित्सकों ने निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करने प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने सही व्यक्ति को मत देने और जिला धमतरी वोट सर्वोपरि को चरितार्थ करने का आग्रह किया। इस अवसर पर मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।