मनखे मनखे एक समान का नारा देते हुए गुरू घासीदास ने समाजिक बुराईयों को किया दूर -अजय चंद्राकर
सिर्री में गुरू घासीदास जयंती पर हुआ पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। सोमवार को उपतहसील सिर्री के ह्रदय स्थल बाजार चौक मे सतनामी समाज द्वारा संत गुरुघासी दास की जयंती धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले समाज की ओर से बाजार चौक स्थित बाबा गुरुघासी मंदिर मे विधिविधान के साथ पूजा-अर्चना कर पालो चढ़ाया गया। उसके बाद पंथी नृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि नवनिर्वाचित विधायक अजय चंद्राकर विधायक थे। उन्होंने बाबा गुरुघासी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी समाज को खुशहाल बनाने का मार्ग दिखाया है। समाजिक बुराइयों से दूर रहकर समाज और परिवार मे खुशहाल लाया जा सकता है। इसका ज्ञान हमे दिखाया है। इसी बीच सिर्री में विधायक अजय चंद्राकर का भाजपा कार्यकर्ताओ और ग्रामीणों ने स्वागत किया। तत्पश्चात विधायक अजय चंद्राकर ने राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में आयोजित संगीतमय श्रीमद भागवत कथा स्थल पर पहुंचे और उन्होंने भागवत भगवान का पूजा अर्चना कर कुरुद क्षेत्र और प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया। मंच संचालन कामलेश टंडन ने किया। इस मौके पर सिर्री मंडल प्रभारी भानु चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र साहू, पुर्व अध्यक्ष गोककरण साहू, जनपद सदस्य डाक्टर लोकेश कुमार साहू, झागेश्वर ध्रुव, पुर्व सरपंच चंद्रहास श्रीवास, रति धनेश बंजारे, पुर्व जनपद सदस्य रूखमणी श्रीवास, सुरेश कुमार सार्वा, घनश्याम सिंह साहू, हेमन्त साहू, लेखराम सिन्हा, तेजराम साहू, विश्राम सिन्हा, शोभा राम पटेल, गातापार से कमलनारायण साहू, जनपद सदस्य डाक्टर सुनील गायकवाड़, कमलेश साहू आदि उपस्थित थे।