वन्देमातरम इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिकोत्सव “अभिव्यक्ति” संपन्न
धमतरी गणेश चौक स्थित वन्देमातरम इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिकोत्सव “अभिव्यक्ति” अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला धमतरी श्रीमती मधुलिका सिंह के मुख्य आतिथ्य , गणमान्यजनों एवं पालकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ तत्पश्चात मुख्य अतिथि सह शाला प्राचार्य को तीन प्लाटून में पूर्ण गणवेश में सज्ज छात्र छात्राओं ने परेड की सलामी दी ।शाला में मिलिट्री ट्रेनिंग पाठ्यक्रम के अंतर्गत सेना के पूर्व जवान एल.के साहू के मार्गदर्शन में मार्च पास्ट, राइफल शूटिंग, आत्मरक्षण हेतु कराते,आतंकी हमले को नाकाम करने का सेना का ऑपरेशन ऐसी रोमांचक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया । हृदयाघात पर दी जाने वाली सीपीआर तकनीक,सांप काटने तथा दुर्घटना होने पर दिए जाने वाली फर्स्ट एड को भी नाट्य रूप में प्रदर्शित किया गया । दमकल विभाग के सहयोग से आग जनित दुर्घटनाओं की रोकथाम कैसे की जाएं ,इसका प्रदर्शन भी विद्यार्थियों द्वारा जनसमूह के समक्ष किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणेश वंदना ,छत्तीसगढ़ी नृत्य ,देशभक्ति नृत्य , कार्टून थीम , मोबाइल एडिक्शन से बचाव ,राम मंदिर निर्माण उत्सव आदि विषयों पर बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति ने समा बांध दिया । शाला में स्मार्ट क्लासेज संचालित की जाती हैं जिसमें टीवी और टैबलेट के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाता है , शिक्षा में नवाचार के इस रूप को छात्र छात्राओं द्वारा अपने पाठक्रम के विभिन्न विषयों के चुनिंदा शीर्षकों पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन एलईडी स्क्रीन पर देकर प्रदर्शित किया गया । वैदिक शिक्षा भी शाला के पाठ्यक्रम का अविभाज्य अंग है जिसके अंतर्गत उन्हें हनुमान चालीसा, श्री मदभगवादगीता के श्लोक, शिव तांडव स्त्रोत, महिषासुर मार्दिनी स्त्रोत,रामस्तुति ,भजन आदि कंठस्थ हैं,इनकी भी संगीतमय प्रस्तुति बच्चों ने मंच पर की ,छोटे छोटे बच्चो से मुख से इतने कठिन मंत्रो का क्लिष्ठ उच्चारण सुनकर दर्शक भाव विभोर हो गए.मेधावी तथा विभिन्न खेलों में राज्य एवम राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके विद्यार्थियों का मुख्य अतिथि के हाथों सम्मान किया गया । अपने सारगर्भित उद्बोधन में श्रीमती सिंह ने किताबी ज्ञान की अपेक्षा शाला में दी जा रहीं व्यवहारिक तथा समयानुकूल शिक्षा जो देश की भावी पीढ़ी को तेजस्वी एवं ओजस्वी बनाये ,इस उपक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की ।शाला के डायरेक्टर सुबोध राठी ने बताया की यह क्रायक्रम बच्चो की विभन्न प्रतिभाओं के प्रदर्शन का एक माध्यम बनें तथा वे पूर्ण आत्मविश्वास के साथ बचपन से विभिन्न कलाओं में पारंगत बनें इस उद्देश्य से शीर्षक”अभिव्यक्ति” रखा गया ।शाला की उपलब्धियों तथा भावी योजनाओं पर भी उन्होंने प्रकाश डाला । बच्चो द्वारा अपने माता पिता पूजन भी कार्यक्रम में किया गया । प्राचार्य श्रीमति श्रद्धा राठी के आभार प्रदर्शन से आयोजन का समापन हुआ ।