साय सरकार आने से आम जनता को लग रहा है 440 वाट का करंट-लेखराम साहू
लेखराम साहू पूर्व विधायक कुरूद ने कहा साय सरकार आने से आम जनता को 440 वाट का करंट लग रहा है.जबकि भूपेश बघेल की पूर्व सरकार में आम जनता को बिजली बिल में छुट दी गयी थी तब जनता में खुशहाली थी माह नवंबर में बिजली का बिल हाथ में आते ही आम जनता को झटका लगा है. बिजली बिल अधिक आने की शिकायत लेकर आम जनता दफ्तर पहुंच रहे है. साल भर की औसत खपत के हिसाब से सुरक्षा निधि की राशि वसूली जा रही है लेखराम साहू पूर्व विधायक कुरूद ने कहा जब से भाजपा की सरकार आयी है तब से गलत नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ में विद्युत आपूर्ति होने से बिजली की बिल में बहुत अधिक वृद्धि होने के कारण जनता में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है. राज्य सरकार द्वारा अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने घरो में स्मार्ट मीटर लगाकर आमजनता को लूटने का कार्य किया जा रहा है.सुरक्षा निधि के नाम पर लूट मचाया गया है साथ ही महिलाओ का कहना है कि घरो में नये मीटर लगाकर गरीब जनता के साथ छल कर वसूली कर रही है भाजपा सरकार. महतारी वंदन योजना का एक हजार देकर बिजली बिल और अनेक खादय प्रदार्थों के दामो में वृद्धि कर जनता को लूटा जा रहा है. हम गरीबी रेखा के तहत जीवन यापन करने वाले कहा से बढ़े हुयी बिजली की दर एवं बढती महंगाई के साथ जीवन जी पाएंगे. जब से हमारे घर में नया मीटर लगा है तब से बिजली बिल 4 गुणा बढ़ गई है बेहताशा महंगाई के कारण आम जनता का जीवन जीना मुश्किल है. जब से राज्य में भाजपा की सरकार आयी तबसे सांय सांय महंगाई बढ़ रही है और अब बिजली का बिल भी झटका दे रही है.