Uncategorized
महावीर इंटरनेशनल द्वारा जिला अस्पताल में किया गया 50 बेबी किट का वितरण
जिला सरकारी अस्पताल में महावीर इंटरनेशनल द्वारा 50 बेबी किट वितरण किया गया.कार्यकम के सहयोगदाता संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं वर्तमान में संरक्षक भंवरलाल बेद उपस्थित रहे.अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ टोंडर , स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योति साहू एवं नर्स श्रीमती अनुराधा मेश्राम , श्रीमती अंकिता नेताम का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ ।अंत मे
श्रीमती अनुराधा मेश्राम व श्रीमती अंकिता नेताम को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया.बता दे कि बेबी किट का वितरण संस्था द्वारा नियमित दी जानी वाली सेवा है जो प्रति माह प्रदान किया जाता है.उक्त जानकारी संस्था के सचिव निलेश लुंकड़ ने दी.