हाईवे पेट्रोलिंग व थाना केरेगांव पुलिस की तत्परता से चंद मिनटों में बहाल हुआ यातायात
सियादेही के पास बीती रात्रि लकड़ी से भरी ट्रक के एक्सीडेंट हो जाने से रास्ता हुआ जाम

पलटी हुई ट्रक से फैली लकड़ी हटाकर दिया राहगीरों को राहत
बीती रात्रि लगभग 10 बजे हाईवे पेट्रोलिंग टीम 02 को सूचना मिली कि धमतरी-नगरी रोड ग्राम सियादेही के पास लकड़ी से भरी एक ट्रक पलट गई है, जिससे पूरी सड़क पर लकड़ियां बिखर गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम एवं थाना केरेगांव पुलिस पेट्रोलिंग टीम तत्काल मौके पर पहुँची। स्थिति गंभीर होने पर पुलिस ने तुरंत स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से सड़क पर बिखरी लकड़ी को हटाना शुरू किया और कुछ ही समय में यातायात आंशिक रूप से चालू कर दिया। इसके साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाने के लिए तत्काल क्रेन की व्यवस्था कर वाहन को साइड कराया गया, जिससे हाईवे का यातायात पूर्णतः बहाल हो सका।इस त्वरित और मानवीय कार्यवाही से हाईवे पर फंसे यात्रियों, राहगीरों व वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली। मौके पर उपस्थित लोगों ने धमतरी पुलिस की तत्परता, सेवा भावना और जनहितैषी दृष्टिकोण की खुलकर सराहना की।

