Uncategorized
40 दुकानदारों को किराया जमा करने दिया गया 15 दिन का समय,अन्यथा दुकाने होंगी सील
आयुक्त प्रिया गोयल की आदेश अनुसार एवं उपायुक्त पीसी सर्वा के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना अंतर्गत नगर निगम के विभिन्न स्थानों पर आवंटित दुकानों के 40 किराएदारों का लिस्ट तैयार कर पर्याप्त समय दिए जाने के बाद भी किराया जमा नहीं किया गया है तथा 15 दिवस के भीतर संपूर्ण किराया राशि जमा करने नोटिस ,सूचना,तामील किया जा रहा है ,नियत समय अवधि पश्चात बकाया एवं चालू राशि जमा नहीं किए जाने पर टीम गठित कर दुकानों को सील कर किराएदारी निरस्त करने की कार्यवाही किया जाएगा, यह जानकारी मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना अंतर्गत दुकान किराया वसूली प्रभारी मोहम्मद शेरखान के द्वारा दिया गया। 42 लोगों की सूची तैयार किया गया था जिसमें दो किरायेदारों ने राशि जमा कर दिया।