दुगली पहुंच कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने पीएम जनमन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की
कमार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के दिये निर्देश
धमतरी, – कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी आज प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा करने नगरी विकासखंड के ग्राम दुगली स्थित वनधन केन्द्र पहुंचकर जिला स्तरीय अधिकारी, समाज प्रमुखों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विशेष जनजाति को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने प्रधानमंत्री जनमन योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत् आपका और आपके गांव का विकास आप सभी के सहयोग से किया जायेगा। कलेक्टर सुश्री गांधी ने बैठक में विभिन्न ग्रामों में प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कमार जनजाति जल, जंगल और जमीन से जुड़े हुए लोग है, इन्हें इनकी रूचि अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाये। कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में विभिन्न वनोपज तेन्दूपत्ता, साल बीज, महुआ, ईमली आदि की खरीदी वनविभाग द्वारा की जानी है। आप सभी वनोपज का अधिक से अधिक संग्रहण करें और उसका विक्रय कर लाभ उठाएं। इसके साथ ही शासन की अन्य योजनाओं का भी लाभ लें।
बैठक में कलेक्टर सुश्री गांधी ने बताया कि मॉडल गांव के तौर पर चयनित 12 गांवों में विकास कार्य करने हेतु ग्राम सामाजिक मानचित्र, संसाधन मानचित्र, गैप एनालिसिस, लघु वनोपज कार्ययोजना एवं आजीविका कार्य इत्यादि के कार्य किये जा रहे है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और यह जरूरी है कि बच्चे स्वस्थ्य रहे। उन्होंने कहा कि कमार समाज के कुछ बच्चों में कुपोषण देखने को मिला है। उन्होंने समाज प्रमुखों और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को सही मात्रा में पोषण देवें। इसके बाद भी अगर किसी बच्चे में कुपोषण बना रहता है तो नजदीकी पोषण पुर्नवास केन्द्र में ले जाकर भर्ती करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कमार परिवार के बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती किया जाता है, उनके परिजनों, माता-पिता को आजीविका हेतु बांस उपलब्ध कराया जाये, ताकि इनकी आजीविका में कोई प्रभाव न पड़े और बच्चा भी स्वस्थ हो जाये। उन्होंने बताया कि गांव के लोग सामुदायिक फलों की खेती करना चाहते हैं, जिसके लिये भूमि उपलब्ध है। कलेक्टर ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को इसकी विस्तृत रूपरेखा तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने कमार युवाओं को विभिन्न प्रकार के रोजगारमूलक कार्यों से जोड़ने और उन्हें प्रशिक्षण देने की कार्ययोजना की जानकारी ली और निर्देशित किया कि जो युवा बाहर जाकर पढ़ाई या नौकरी करना चाहते है, उन्हें उनकी इच्छानुसार उच्च शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।