Uncategorized
सेवा सप्ताह के छठवेंं दिन नवकार महिला मंडल द्वारा जिला अस्पताल में बच्चों को प्रदान किया गया गर्म कपड़े व खाद्य सामग्री
धमतरी । नवकार महिला मंडल द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत रोजाना सेवाभावी कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में छठवेंं दिन नवकार महिला मंडल द्वारा जिला अस्पताल में बच्चों को स्वेटर, कंटोप और खाद्य सामग्री में खजूर नमकीन बिस्किट लड्डू चॉकलेट आदि सामग्री अस्पताल में बांटी गई। इस अवसर पर डॉ जेएस खालसा, सिविल सर्जन डॉ एके टोंडर, डॉ आशीष खालसा एवं अस्पताल के नर्सो का सहयोग रहा। डॉ टोंडर ने मंडल को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद व धन्यवाद दिया मरीजों ने अपने बच्चों के लिए स्वेटर और कंटोप पाकर बहुत खुशी जाहिर की। इस अवसर पर मंडल की अध्यक्षा संतोष मिन्नी कुसुम गोलछा इंदू संजू दीपा जैन शशि पिंचा कंचन चोपड़ा एवं मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे।