Uncategorized
भानु चंद्राकर की निधि से दो स्कूलों में लगा वाटर कूलर
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान करने और भानु चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद, ज़िला योजना समिति सदस्य धमतरी के निधि से सरस्वती शिशु मंदिर कुरूद एवं शा. प्राइमरी इंग्लिश मीडियम स्कूल मे वाटर कूलर समर्पित किया गया. इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर कुरूद में मुख्य आतिथ्य के आसंदी से शिक्षकों का सम्मान भानु चंद्राकर ने किया. विधालय परिवार के शिक्षक दिवस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधालय के संस्था प्रमुख देवनाथ सोनी, वेदनाथ चन्द्राकर , रामायण लाल साहू , के.के. बैस , कृष्णकांत साहु, कुलेश्वर चन्द्राकर आदि उपस्थित रहे.