Uncategorized
मोदी की गारंटी का है यह बजट-नीलेश लुनिया
धमतरी भाजपा शहर महामंत्री नीलेश लुनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विष्णु देव साय की सरकार बनने के बाद वित्त मंत्री ओ. पी.चौधरी द्वारा छत्तीसगढ़ का बजट प्रस्तुत किया जिसमें मोदी की गारंटी के तहत आवास योजना के लिए 8300 करोड़, 18 लाख आवास का निर्माण,महिलाओ के लिये महतारी वंदन योजना के लिए 3000,श्री रामलला के दर्शन के लिए 35 करोड़ नगर निगमों के लिए 1002 करोड़ का प्रवधान कर छत्तीसगढ़ का खुशहाली का बजट प्रस्तुत कर 2028 का विजन तय कर समृद्धि छत्तीसगढ़, विकसित छत्तीसगढ़ की कल्पना सिर्फ भाजपा की सरकार और मोदी जी गारंटी पर ही संभव है।