कलेक्टर के निर्देश पर “पढबो धमतरी के तहत डोनेट अ बुक कैंपेन की शुरूवात”, घर में रखे पुस्तक का करे दान
ज्ञानदान एवं पुस्तक दान ही है महादान: विनय कुमार
पुस्तक डोनेट करने निगम क्षेत्र में बनाए गए है 10 सेंटर व कचरा संग्रहण गाड़ियों में भी कर सकते है जमा
धमतरी- कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा पढ़बो धमतरी डोनेट अ बुक कैंपेन की शुरूआत की गई है, जिसमें घरों में रखे अनुपयोगी पुस्तकों को उपयोगी बनाने दान करने की अपील की गई है, ताकि यह किसी और के काम आ सके। धमतरी नगर निगम आयुक्त विनय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में 30 जनवरी से 15 फरवरी तक डोनेट ए बुक कैंपेन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सामान्य ज्ञान तथा उपयोगी पुस्तक डोनेट कर सकते हैं जैसे मोटिवेशनल महापुरुष की जीवनी, प्रतियोगी परीक्षा, देशभक्ति आदि पुस्तक दान कर सकते हैं। पुस्तक डोनेट करने हेतु नगर निगम क्षेत्र में संचालित मनी कंचन केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। आयुक्त विनय कुमार ने कहा की पढ़ाई होने के बाद लगभग सभी घरों में कई पुस्तक रखी होती है, जिसका उपयोग नहीं होता, जिन्हे बहुत से लोग रद्दी के भाव में बेच देते है, तो कुछ लोग इसे लाइब्रेरी या अन्य संस्था में दान कर देते हैं ऐसे ही एक मुहिम की शुरुआत जिला प्रशासन द्वारा की गई है। इसी कड़ी में आयुक्त ने धमतरी शहर के नागरिकों से मुहिम से जुड़ कर सफल बनाने के लिए एवं विद्यार्थियों को भविष्य को सवारने में मदद करने की अपील की है।
*यहां कर सकते है पुस्तक का दान*
नागरिक शहर में संचालित नजदीकी पोस्ट ऑफिस मणिकंचन केंद्र में पुस्तक दान किया जा सकता है- रंजीता पटवा 7828141936, कांजी हाउस दीक्षा नेताम 6261624167, नवागांव पूर्णिमा वर्मा 6264990017, बठेना नर्मदा साहू 6263267200,
हटकेशर गीतांजलि कुर्रे 9907757131, सोरिद रोशनी नायक 6267214876, दानिटोला भारती साहू 8827331513, रामपुर पिंकी यादव 877076955, विंध्यवासिनी – संगीता बारले 6263250151, जालमपुर रैना सिंदूर, दामिनी साहू 9575678162 से संपर्क कर पुस्तक दान कर सकते हैं।