नियमित गायत्री यज्ञ से चिंतन, चरित्र एवं व्यवहार में परिवर्तन होता है – परमानंद महराज
आमदी में 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का पूर्णाहुति कर समापन
विधायक ओंकार साहू ने उपस्थित होकर परिजनों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
धमतरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में प्रज्ञा पीठ आमदी के स्थापना दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, पावन प्रज्ञा पुराण एवं संस्कार महोत्सव का 27 दिसंबर को विशाल संख्या में उपस्थित परिजनों द्वारा पूर्णाहुति करके समापन किया गया। कथा वाचक वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र परमानंद महराज ने कहा कि यज्ञ हमारी प्राचीन ऋषि परंपरा है। नियमित गायत्री यज्ञ से हमारे चरित्र, चिंतन एवं व्यवहार में परिवर्तन आता है। देव शक्तियों की कृपा एवं मनोकामनाओं की पूर्ति होने से जीवन में आनंद एवं खुशी की प्राप्ति होती है। आज जब चारों तरफ अनीति, अत्याचार एवं अपराध का बोलबाला है ,संस्कार वान, चरित्रवान व्यक्ति तैयार करने की महत्वपूर्ण कार्य गायत्री परिवार द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला समन्वयक दिलीप नाग ने कहा कि शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रत्येक कार्यकर्ता को एक व्यक्ति को नशा छोडऩे हेतु प्रेरित करना है। संस्कार के क्रम में गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार 16, गुरु दीक्षा 23 , विद्यारंभ 40 एवं दो बच्चों का मुण्डन संस्कार कराया गया। मानव सेवा संस्थान धमतरी के सहयोग से 4 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। आयोजन में आमदी के अलावा आसपास के हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूर्णाहुति में शामिल हुए। आयोजन में धमतरी विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक आमदी निवासी ओंकार साहू पहुंच कर उपस्थित परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किए। आभार प्रदर्शन आमदी इकाई प्रमुख राम आसरा साहू ने किया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में हेमंत माला वरिष्ठ गायत्री परिजन एवं अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, वरिष्ठ परिजन तीरथ राम साहू, हीरा लाल साहू, राम आसरा साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार साहू, श्रीमती प्रीति कुंभकार, जिला समन्वयक दिलीप नाग, प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी हर्षद मेहता, जिला महिला प्रमुख श्रीमती खिलेश्वरी किरण,एमन साहू, घासी राम कोसरिया,अनुज साहू,बन उ राम पटेल, प्रकाश पटेल,भरत लाल साहू, भुनेश्वर साहू, देवेन्द्र साहू, पंचराम साहू, क्रांति कुमार साहू, विष्णु राम, साहू,द्वारिका साहू, कौशल साहू ब्लाक युवा प्रकोष्ठ, सीता राम साहू आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।