मितान योजना की मदद से मिल रहे सभी जरूरी प्रमाण पत्र का लाभ, केवल टोल फ्री नंबर 14545 पर करना होगा कॉल
3900 से अधिक लोगों को घर पहुंच प्रमाण पत्र सेवा का मिला लाभ
धमतरी। मितान योजना के तहत अब तक 3979 लोगों को घर पहुंच सेवा इसके जरिए मिल चुकी है इन हितग्राहियों ने केवल टोल फ्री नंबर 14545 का इस्तेमाल किया था और इन्हें त्वरित रूप से घर पहुंच कर प्रमाण पत्र की सेवा मिल चुकी है। लोगो ने टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल किया और अपनी समस्या बताते हुए विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने की बात कही। और अब उन्हें घर पर पहुंचाकर मितान ने प्रमाण पत्र दे दिया है। महापौर विजय देवांगन एवं निगम आयुक्त विनय पोयाम ने इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लोगों को दिलाने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। निगम की अपील है कि मितान योजना के माध्यम से विवाह प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, जन्म प्रमाण पत्र, दुकान एवं स्थापना पंजीयन, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, विवाह प्रमाण पत्र में सुधार, 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड, पैन कार्ड, आधार नंबर में मोबाइल अपडेशन, निवास प्रमाण पत्र, एससी एसटी प्रमाण पत्र, ओबीसी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसे अन्य प्रमाण पत्र एवं जरूरी सेवाओं का लाभ लेने के लिए 14545 टोल फ्री नम्बर पर संपर्क करे। मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिए अब तक 3979 हितग्राहियों को घर पहुंच सेवा का लाभ मिल चुका है। 60 को विवाह प्रमाण पत्र, 64 को मृत्यु प्रमाण पत्र, 436 को जन्म प्रमाण पत्र, 135 को दुकान पंजीयन प्रमाण पत्र, 28 को जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, 4 को विवाह प्रमाण पत्र में सुधार, 0 से 5 वर्ष तक के 661 बच्चों का आधार कार्ड, 86 हितग्राहियों का पैन कार्ड, 173 लोगों का आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट, 564 लोगो का निवास प्रमाण पत्र, 699 जाति प्रमाण पत्र तथा 1027 लोगों का आय प्रमाण पत्र अब तक मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से बन चुका है।