स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ढाई सौ से भी अधिक बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
धमतरी. महिला बाल विकास विभाग धमतरी एवं जिला आयुष के संयुक्त तत्वावधान में परियोजना स्तरीय राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन शासकीय पाली आयुष क्लीनिक में किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सुवर्ण प्रासन्न करवाया गया साथ ही कुपोषित बच्चों को दवाइयां भी वितरित किया गया। वही महिला बाल विकास विभाग के द्वारा पोष्टिक आहार से निर्मित व्यंजनों की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र बना रहा।इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का, सीएमएचओ डॉ. मंडल,आयुष पॉली क्लीनिक प्रभारी डॉ अवध पचौरी के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर कुपोषण से बचने के लिए उपाय बताए गए।वही महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के बारे में परियोजना अधिकारी सीआर यादव,सुपरवाइजर रेणु साहू सहित सखी वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक उषा ठाकुर के द्वारा भी संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
इस अवसर पर डॉ यूएल कौशक,डॉ. अग्रवाल,परियोजना अधिकारी सरला मिश्रा,पर्यर्वेक्षक गोरिमा यादव,मोनिका साहू,उषा किरण चंद्राकर सहित पार्षद नीलू पवार, ममता शर्मा व महिला बाल विकास विभाग सहित आयुष पॉली क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग के स्टॉप उपस्थित थे।