हमारे पूर्वजों का बलिदान युवा पीढ़ी के लिए संस्कार है-राजा देवांगन
आजादी के 76वें वर्षगांठ पर एनएसयूआई ने तिरंगा यात्रा निकाल स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद
धमतरी. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने आजादी के 76वे के अवसर पर भखारा में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, इस यात्रा में सैकड़ो की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता, छात्रगण एवं कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।
सैकड़ो बाइक के साथ एनएसयूआई की यह तिरंगा यात्रा भखारा के हृदय स्थल गांधी प्रतिमा से शुरू होकर भठेली के मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंची जहां से आशीर्वाद प्राप्त कर यह यात्रा पुनः गांधी प्रतिमा के पास पहुंचकर समाप्त हुई।यात्रा की समाप्ति के पश्चात वरिष्ठ नेताओ का उद्बोधन हुआ जिसमें कुरूद नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भरत नहर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजू साहू ने छात्रों को आजादी का असली मतलब और कांग्रेस के योगदान के बारे में विस्तार से बताया।एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा आजादी पाने के लिए हमारे पूर्वजों ने अथक संघर्ष किया है, अपने प्राणों की आहुति दी है। युद्धभूमि में अनेक लोग तोपों के सामने खड़े हो गए थे।क्योंकि उनका जुनून ही आजादी हासिल करना था। हमारे पूर्वजों का बलिदान युवा पीढ़ी के लिए एक संस्कार है।आज इस यात्रा के माध्यम से हमने उन अमर शहीदों को श्रद्धांजलि समर्पित की।
इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ पाल, एनएसयूआई प्रदेश कार्यकारणी सदस्य लोकेश साहू, लक्की टंडन, देवेंद्र सिन्हा,पुष्पेंद्र,आदित्य बघेल, लोकेश्वर, वेद प्रकाश, शुभम यादव, दानेश्वर सिन्हा, लिलेश, योगेश निर्मलकर की मुख्य भूमिका रही।इस यात्रा में पारसमणि, सुदीप, रोहित जगत, विकास, राहुल, आशीष, मोहन, वासु समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे.