स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया गया अंतिम पूर्वाभ्यास
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव ने लिया व्यवस्थाओ का जायजा
धमतरी. जिले में आगमी 15 अगस्त को गरिमामय और हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व आज डॉ शोभाराम देवांगन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को स्थानीय डॉ शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में सिहावा विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ लक्ष्मी ध्रुव ध्वजारोहण करेंगी।
गरिमामय समारोह की समूचित तैयारी के तहत कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन में पूर्वाभ्यास के दौरान मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी का मंच पर आगमन, परेड निरीक्षण, ध्वजारोहण का अभ्यास, मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरोन से परिचय, खुले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़ने, पुरस्कार वितरण, फोटो सेशन सहित संपूर्ण आयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री जी आर मरकाम, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव होंगी मुख्य अतिथि
15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव मुख्य अतिथि होंगी तथा डॉ शोभाराम देवांगन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। जिसके पश्चात सलामी व राष्ट्रगान तथा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश का वाचन होगा। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये जायेंगे।