महापौर विजय देवांगन ने ग्राम लोहरसी स्कूल के छात्राओं को किया साइकल वितरण
धमतरी/ शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय ग्राम लोहरसी में छठवीं,नवमी एवं ग्यारहवीं के छात्राओं को साइकिल वितरण मुख्य अतिथि- महापौर विजय देवांगन,शाला विकास समिति अध्यक्ष ओमकार सोनवानी,उप सरपंच पितांबर साहू,पंच ओमकार सोनवानी,कुबेर गंजीर,शहर ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन,पार्षद नीलू पवार,एल्डरमेन लखन पटेल,प्राचार्य कांति भारद्वाज द्वारा छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर,छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निशुल्क सायकल वितरण योजना के तहत साइकल वितरण किया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन ने कहा की सरस्वती सायकल योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओं को काफी फायदा हुआ। अब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचती हैं। पहले भी कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी हैं। ये समाज व बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है। इस दौरान जितेशवर निर्मलकर, सहदेव साहू,भूपंत सिन्हा, बिसेलाल साहू,सविता नेताम, कविता साहू,सुनीता निर्मलकर, विजय लक्ष्मी गंजीर,विक्रम सिन्हा,गायत्री साहू,रागनी बाला, रेवती साहू,ममता साहू,उमेश साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Ò